Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 9 मार्च 2025

चाकुलिया: नवनिर्मित गायत्री मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

विश्वकर्मा सिंह 

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नागाबाबा मंदिर के समीप नवनिर्मित गायत्री मंदिर परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार चाकुलिया के सौजन्य से तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह 24 कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार को गायत्री मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ. इस दौरान शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि डॉ चिन्मया पांड्या के दोनों मंदिर गायत्री मंदिर और महाकाल मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस अवसर पर 26 लोगों ने दीक्षा, 2 लोगो ने मंत्र दीक्षा, 15 लोगो ने विद्यारंभ, 2 लोगो ने उपनयन कराया. साथ ही सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा का अनावरण हुआ. इसके उपरांत शक्ति कुंज हरिद्वार के सुखदेव शास्त्री पुन्नू लाल नेताम, गणपति दास और त्रिलोचन साहू ने मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालुओं से हवन कराया और महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई.

इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. वहीं बीती शाम शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि डॉक्टर चिन्मय पांडे द्वारा उद्बोधन का कार्यक्रम किया गया इस दौरान गायत्री मंत्र ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् की ध्वनि से समूचे क्षेत्र गूंजयमान हो उठा.इस मौके पर राजेश लोधा, राजेन्द्र लोधा, मिठू मल्लिक, मानिक सरदार, कन्हैया सहल, अनील भगत, अजय शर्मा, देवेन महतो, जीतेन महतो, छोटन मल्लिक, विवेकानंद लोधा, विवेक लोधा, ममता लोधा, उषा महतो, मंजू शर्मा, मिता दास, संतोष राय, छोटन मल्लिक, रीता लोधा, सोनिया लोधा, ममता देवी लोधा, बबीता लोधा, प्रह्लाद कुमार घोष, रेखा शर्मा, अंजू ठाकुर, मीता रानी घोष, मंजू उपाध्याय, मंजू मोदी, इंद्र देवी आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें