सरायकेला : श्री श्रीसार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन नेंगटासाई के द्वारा आयोजित 24 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ दिनांक 18 मार्च को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन।
संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये , इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी दिया गया।
विजय महतो ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा।
हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम- अजित दास गोस्वामी बड़ा रोला पुरूलिया , मुनि दास गोस्वामी तोडांग झालदा पुरूलिया , नदिया चांद गोस्वामी मालदा बाघमुण्डी पुरुलिया , भीम दास सोड़ो चिमटिया बारदाडीह ईचागढ़ , ब्रजसुन्दर गोस्वामी कुकडू सरायकेला खरसावां , बिष्णु महतो नेंगटासाई सरायकेला खरसावां , अवनी महतो नेंगटासाई सरायकेला खरसावां।
हरि संकीर्तन को सफल बनाने में अध्यक्ष- विजय महतो , सचिव - चन्द्र मोहन महतो , कोषाध्यक्ष - तापश महतो , सदस्य - जगन्नाथ , भवेश , महादेव, देवेंद्र , प्रभास आस्तिक , राजू , लक्ष्मण , राहुल , संजीव ,गणेश ,कामेश्वर , अजय , रविंद्र , अनिल , आशीष , नगेंद्र एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें