रांची: वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने राज्य गठन के बाद से सबसे ज्यादा टैक्स वसूली की है. टैक्स के विभिन्न स्रोतों से राज्य सरकार के खजाने में 22,172.56 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. यह पिछले वित्तीय वर्ष से 1,097.21 करोड़ रुपये अधिक हैं. वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार ने राजस्व के रूप में 21,075.35 करोड़ रुपये की वसूली की थी.
सबसे अधिक राशि जीएसटी से मिली राज्य सरकार को सबसे अधिक राशि जीएसटी से मिली है. जीएसटी और सीजीएसटी मिलाकर झारखंड सरकार को 14,156.73 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं. जीएसटी से 8905.44 करोड़ और सीजीएसटी से 5251.29 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है.
इसके अलावा जीएसटी कंपनसेशन के रूप में राज्य को 35.74 करोड़ रुपये भारत सरकार से भी प्राप्त हुए हैं. गैर जीएसटी कर राजस्व के रूप में राज्य के कोषागार में 7980.09 करोड़ रुपये आये हैं. इसमें वैट से 6518.43 करोड़, जेपीटी से 100.42 करोड़ और जेइडी से की गयी 1361.24 करोड़ रुपये की वसूली शामिल है.
रिकॉर्ड वसूली के बाद भी लक्ष्य पूरा नहीं
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा रिकॉर्ड वसूली के बाद भी कर वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 26000 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया था.
लेकिन, वित्तीय वर्ष के अंत तक लक्ष्य का 85.28 प्रतिशत ही वसूला जा सका है. हालांकि, राज्य सरकार की छुट्टी के बाद राजस्व संग्रहण का कार्य ऑनलाइन माध्यम से 31 मार्च तक जारी रहेगा. इस वजह से वसूली गयी राशि में थोड़ी वृद्धि संभव है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें