खरसावां के गोंदपुर हेलीपैड मैदान में बदीराम बॉयज बदीराम खरसावां के द्वारा आयोजित डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप-2025 संर्पन्न हो गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में महांतानडीह क्रिकेट क्लब को पराजित कर रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब चैम्पियन बना। इस डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप में 16 टीमों ने भाग लिया।
इस डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खरसावां की पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने डे नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप के विजेता टीम रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब को 10 हजार, उपविजेता टीम महांतानडीह क्रिकेट क्लब को 8 हजार, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम मोलाडीह एवं चौथे स्थान प्राप्त करने वाले पोटका चक्रधरपुर क्रिकेट टीम को चार-चार हजार नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वेनुधर प्रधान व सूरज मंडल दिया गया। मौके श्री सोय ने कहा कि उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है। कडी मेहनत, बेहतर प्रयास ही खिलाडियों को पहचान दिला सकती है।
और भविष्य को उज्जल बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि खेल से हमें जुड़ना चाहिए। खेल से जुड़े लोग बुरे संगत से दूर रखता है। साथ ही खिलाडियों में अनुशासन, एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है। नेतृत्व क्षमता विकसीत होता है। इस दौरान रूप से खरसावां के पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय, दीपक महतो, दिनेश महतो, सपन महतो, पंकज महतो, अंकित महतो, राजू महतो आदि उपस्थित थे।
खरसावांः फोटो संख्या 3 क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम रंगोगोड़ा क्रिकेट क्लब को सम्मानित करते पूर्व विधायक व अन्य।
क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम के साथ पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें