खरसावां : खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में क्रिकेट संघ सरायकेला खरसावां के द्वारा आईपीएल की तर्ज पर आयोजित खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता-2025 संर्पन्न्ा हो गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रॉयल एंटरप्राइजेज ने बीकेआर कंस्ट्रक्शन को 118 रनों से पराजित कर चैम्पियन बना।
इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में 6 टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइलन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉयल एंटरप्राइजेज की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जबकि जीत के लिए 12 ओवरों में 169 रनों का पीछा करते हुए बीकेआर कंस्ट्रक्शन की टीम ने 8.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 50 रन ही बना सका। इस तरह रॉयल एंटरप्राइजेज की टीम ने 118 रनों से जीत कर चैम्पियन बनी। रॉयल एंटरप्राइजेज के बल्लेबाज प्रेम कुमार को मैन ऑफ द मैच, प्रताप स्वासी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
वही बीकेआर कंस्ट्रक्शन के दुयोधन महतो को बेस्ट गेदबाज एवं रॉयल एंटरप्राइजेज के सचिन सहदेव को बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार दिया। खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभआरंभ खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, जिला स्पोटर्स एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष उमेश सिंहदेव एवं डीएसए के सचिव मो0 दिलदार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बल्लेबाजी में शॉट लगाकर और गेदबाजी कर किया।
साथ ही खरसावां क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता के विजेता टीम रॉयल एंटरप्राइजेज और उपविजेता बीकेआर कंस्ट्रक्शन टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, डीएसए के उपाध्यक्ष उमेश सिंहदेव, डीएसए के सचिव मो0 दिलदार, किक्रेट संघ के अध्यक्ष आलोक दास, महेश्वर महतो, प्रताप स्वासी, धनजय चौधरी आदि मौजूद थे।
उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है- गौरव
खरसावां थाना गौरव कुमार ने कहा कि उपलिब्ध्यां ही खिलाडियों की पहचान है। कडी मेहनत, बेहतर प्रयास ही खिलाडियों को पहचान दिला सकती है। और भविष्य को उज्जल बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि खेल से हमें जुड़ना चाहिए। खेल से जुड़े लोग बुरे संगत से दूर रखता है। साथ ही खिलाडियों में अनुशासन, एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है। नेतृत्व क्षमता विकसीत होता है।
क्रिकेट लीग का आयोजन करना उल्लेखनीय है-दिलदार
जिला स्पोटर्स एसोसिएशन के सचिव मो0 दिलदार ने कहा कि खरसावां में क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन करना उल्लेखनीय है। दो माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन करना इतिहास है। इसके पहले खरसावां में कभी भी क्रिकेट लीग का आयोजन नही हुआ है। उन्होने कहा कि क्रिकेट लीग का आयोजन का उदेश्य खिलाडियों को प्रशिक्षित करना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाडियों को लम्बे समय तक अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। उनके प्रतिभाओ का निखारने का अवसर दिया है। ताकि खिलाडियों को उनकी प्रतिभा के माध्यम से तराशा जा सके।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें