Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 10 मार्च 2025

हरी नाम संकीर्तन का 200 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आज से हुई शुरू

संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा के कुमारडूबी स्थित हरी नाम संकीर्तन का 200 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 9 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान आज से हुई शुरू.अनुष्ठान के पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा धार्मिक अनुष्ठान के तहत महिला एवं युवतियों ने भामाल(पश्चिम बंगाल)स्थित सुवर्णरेखा नदी से पवित्र जल भरकर अपने सिर पर कलश धारण किए। गाजे-बाजे और भक्तिमय जयकारों के साथ कलश यात्रा पूरे गांव का परिभ्रमण करती हुई मंडप प्रांगण पहुंची। इसके बाद विधिपूर्वक कलश स्थापना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई।हरिनाम संकीर्तन का मंडप बना आस्था का केंद्र स्थानीय श्रद्धालुओं के अनुसार, यह मंदिर गांव के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र है। यहां किसी भी शुभ कार्य से पूर्व लोग मंदिर में माता के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं। अनुष्ठान के दौरान भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह बना रहा।20 मार्च तक भव्य आयोजन मंदिर समिति के अनुसार 20 मार्च तक विशेष धार्मिक अनुष्ठान होंगे। इन दिनों हजारों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा और मंदिर में विशेष पूजा-पाठ के आयोजन होंगे।श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और भक्तिमय माहौल ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया है। मंदिर प्रबंधन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था कर रहा है, ताकि भक्तजन बिना किसी बाधा के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हो सकें.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें