Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 7 मार्च 2025

बड़सोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा गांव में 20 वर्षीय छात्र सोनाराम मुण्डा लापता हो गया है। उसके पिता सुभाष मुण्डा ने को बड़सोल पुलिस में आवेदन देकर बेटे की खोज की गुहार लगाई। पवन बुधवार को

बहरागोड़ा:बड़सोल थाना क्षेत्र के खांडामौदा गांव के एक 20 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। उक्त छात्र गांव के सुभास मुण्डा का पुत्र सोनाराममुण्डा बताया गया है। मामले को लेकर लापता छात्र की पिता ने सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। जिसमें बताया है कि सोनाराम मुण्डा 7 फ़रवरी को घर से खांडा मौदा स्थित घर के बाहर टहलने के लिए निकला था। वह बोल और सुन नहीं सकता है परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर पता नहीं चला। परिवार वालों ने कहा है कि अगर किसी को तो 8789098621 नंबर पर संपर्क  करके जरूर बताएं फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें