Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 6 मार्च 2025

16 प्रहार हरि नाम संकीर्तन का शुभारांभ

संवाददाता:देबाशीष नायक 
बहरागोड़ा के बोनाबूढ़ा गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ गुरुवार से हुआ. पुजारी ने विधि विधान के साथ पूजा किया. पूजा में गांव के लोग पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की.कीर्तन एवं संगीत के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की प्रस्तुति देकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भक्त झूमने पर मजबूर हो गये। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिए और कीर्तन का आनंद लेते रहे। 
अखंड हरिनाम संकीर्तन के आयोजन से बनाबुड़ा सहित आसपास के गांवों में भक्ति का माहौल बना हुआ है। पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. 8 मार्च को दधी महोत्सव के साथ हरि नाम संकीर्तन का समापन होगा. इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में गांव के उत्तम नायक, वाल्मीकि नायक, पोदोमोलोचन दास, दिनोंबंधु दास, बलराम दास, कालीचरण नायक, सत्यवान नायक, कलाकार नायक, शैलेंद्र दास, भवानी दास, निखिल नायक, सुनातो नायक, आदि लोग जुटे हुए हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें