Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 मार्च 2025

राजनगर : शारदा क्लब चापड़ा विक्रमपुर द्वारा आयोजित 16 प्रहर हरि संकीर्तन धुलोट के साथ हुआ समापन

राजनगर : शारदा क्लब चापड़ा विक्रमपुर के द्वारा आयोजित 16 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ दिनांक 20 मार्च 2025 को महंत विदाई एवं श्री श्री गौरांग महाप्रभु हरि नाम प्रेम प्रसाद वितरण कर तथा रंग गुलाल के साथ अनुष्ठान का हुआ समापन।
 संकीर्तन समापन पर सैकड़ों महिला पुरुषों ने पूरे गांव में हरि नाम संकीर्तन कर भ्रमण किये , इससे पूरा गांव भक्तिमय हो गया। समिति के द्वारा सभी दर्शकगण को प्रसाद एवं खीर- खिचड़ी दिया गया। 
सनातन कैर्वत ने कहा कि हरि नाम भक्ति रूपी नाव का नाविक है इस कलियुग में अल्पायु नीव में एक पात्र हरिनाम से ही विभिन्न जाति, धर्म एवं संप्रदाय के लोगों में आपसी प्रेम , शांति भाव जागृति होती है तथा जीवन में सच्चा सुख एवं आनंद मिलता है। खाली हाथ आए हैं , खाली हाथ चले जाएंगे , केवल प्रभु का गुणगान ही साथ में रहेगा।

हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम- महेश्वर दास गोस्वामी आडसा पश्चिम बंगाल , कामदेव दास गोस्वामी बागमुडी पुरूलिया , निर्मल प्रमाणिक बाकुड़ा पश्चिम बंगाल , दुर्गा दास गोस्वामी बेनुनकुदुर पुरूलिया , महान्नदो दास गोस्वामी टाटुआडा पश्चिम बंगाल, दिलीप प्रधान गोराडीह झारखंड , शारदा क्लब सुनिल शिमली कैर्वत पार्टी चापड़ा विक्रमपुर।
हरि संकीर्तन को सफल बनाने में अध्यक्ष- सुर्योकान्त कैर्वत , सचिव - सनातन कैर्वत , कोषाध्यक्ष - आखरी कैर्वत , सदस्य - सुकरा कैर्वत ,सुनील सिमली , दुर्याधन कैर्वत, लखन कैर्वत , सिमन्तन कैर्वत , राजेश कैर्वत , गणेश कैर्वत, कमल कैर्वत ,जगन्नाथ कैर्वत , बलराम कैर्वत , सुमन कैर्वत , सुरेन कैर्वत, विष्म कैर्वत, मिसटो कैर्वत , नरेश कैर्वत , मकरध्वज कैर्वत, योगेश कैर्वत एवं ग्रामवासी का सहरनीय योगदान रहा।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें