Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 14 मार्च 2025

धादिका गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा के धादिका गांव में हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित 16 प्रहार व्यापी अखंड हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ. पुजारी ने विधि विधान के साथ पूजा किया. पूजा में गांव के लोग पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पश्चिम बंगाल उड़ीसा एवं स्थानीय कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया कीर्तन सुनने के लिए शाम को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 15 मार्च को दधी महोत्सव के साथ हरि नाम संकीर्तन का समापन होगा. इस हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में बासुदेव पांडा सुभाष पात्र,सच्ची दुलाल पात्र, शुभम पांडा,कौशिक पात्र, सुब्रत पात्र,नीतीशपात्र,अभिजीत पांडा,पंकज पात्र, आदि लोग गांव के लोग जुटे हुए हैं.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें