Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 मार्च 2025

बहरागोड़ा:-मां तीन दिवसीय मा शीतला पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक

 बहरागोड़ा : गुरुरसाईं गांव में मां तीन दिवसीय मा शीतला पूजा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 108 महिलाओं ने भाग लिया. माथे पर कलश रखकर बड़ा तालाब तक गयी. जहां से पवित्र जल भरकर लाईं.फिर गाजे बाजे के साथ पारुलिया गांव का भ्रमण करते हुए माता शीतला मंदिर पहुंचीं.इस दौरान क्षेत्र में भक्तिमय माहौल रहा. माता के जयकारे से गांव गूंज उठा. कलश यात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुईं. मंदिर परिसर में शीतला मां की प्राण प्रतिष्ठा के लिए विधिवत अनुष्ठान किया गया. पुरोहित ने पूजा-अर्चना कराई. श्रद्धालुओं ने माता से सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. मंदिर में माता शीतला की प्रतिमा का भव्य शृंगार किया गया. रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कलश यात्रा आयोजित होने से गांव में आज चूल्हे नहीं जेल. बताया गया कि आने वाले तीन दिन तक गांव के सभी लोग मांस मछली तथा प्याज लहसुन का सेवन नहीं करेंगे. अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए गौरांग नायक,प्रभात महापात्र, नारायण आईच,सचिदानन्द नायक,सोमनाथ आईच,बानीपद आईच,गोकुल नायक,लिटू आईच,माणिक दास, शीतल नायक,  चंडी चरण नायक व कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें