Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 6 मार्च 2025

सृष्टिधर महतो पिछले 10 दिन पहले कुंभ गुम हो गए थे अचानक बुधवार की शाम में सृष्टिधर महतो सकुशल अपने घर पहुंच गए

संवाददाता बरसोल : देबाशीष नायक 
बरसोल अंतर्गत सांड्रा पंचायत लुगाहारा गांव की 63 वर्षीय सृष्टिधर महतो पिछले 10 दिन पहले कुंभ मेला देखने गए थे और वहां से अचानक गायब हो गए थे.लेकिन अचानक बुधवार की शाम में सृष्टिधर महतो सकुशल अपने घर पहुंच गए.
तब परिजनों ने राहत की सांस ली.सृष्टिधर घर पहुंचने के बाद अपने परिजनों को आपबीती सुनाएं.बताया की सृष्टिधर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां से अचानक ना जाने किधर चले गए किसी भी जान पहचान वाले लोगों को दिखाई नहीं पड़ा. करीब 2 घंटा तक सभी को ढूंढने के बाद जब कोई नहीं मिले तब
 उन्होंने लोगों से पैसा मांग मांग कर स्टेशन पहुंचे. स्टेशन में उन्होंने टिकट खरीद कर खड़कपुर पहुंच गए. रास्ते में उनको बहुत लोगों ने पैसा देकर सहायता किया है. सृष्टिधर का कहना है बहुत मुश्किल से उन्होंने अपने घर पहुंचे. बुधवार की रात घर पहुंचने पर सृष्टिधर समेत सभी परिजन राहत की सांस ली.उनके घर से मौके पर मानस माहतो, मनमत महतो, मंडी राज महतो, बालाराम महतो, हरीश महतो, कुकुमानी महतो आदि उपस्थित थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें