Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 मार्च 2025

खरसावां : बुरुडीह के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कक्षा 1 से 7 तक का परीक्षा परिणाम घोषित, टॉपर परीक्षार्थी हुए पुरस्कृतe

खरसावां:: प्रखण्ड अन्तर्गत बुरुडीह उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कल सत्र 2024- 2025 का कक्षा 1 से 7 तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया,जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, व चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर विद्यार्थियों को प्रार्थना सभा में पुरस्कृत किया गया।
परिक्षार्थियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो ने आकर्षक पुरस्कार से पुरस्कृत किया। उन्होंने बिद्यालय का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को इसी तरह पूरी लगन और निष्ठा के साथ पढ़ाई करने को कहा।
विद्यालय की शिक्षिका छंदा रानी माजि ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उन विद्यार्थीयों का भी हौसला अफ़जाई किया जो अव्वल आने की चाह में निराश हो चूके थे।
साथ ही लक्ष्मण कुमार साहू और मौसमी दास ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने छात्रों के सफलता पर कहा कि यह उनके कठिन परिश्रम का ही फल है। आगे भी वे इसी तरह परिश्रम करते हुए विद्यालय परिवार का नाम रोशन करते रहें।
मंच का संचालन खेल शिक्षक मनोज पाण्डेय ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने किया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान, तुषार कांति महतो, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया,अनीशा लकड़ा, स्वागता सिंह, लवली कुमारी, मौसमी दास,सुमित्रा महतो, छंदा रानी माजि, लक्ष्मण साहू, संध्या प्रधान, मनोज पाण्डेय , प्रदीप कुमार महतो, नीलमोहन महतो, आदि उपस्थित थे
*पुरस्कृत हुए परीक्षार्थी*
 ज्योति साहू,अंकिता नायक, गायत्री तंतुबाई,अनामिका महतो, खुशी प्रधान, बिंदिया महतो,संजू तांती, अष्टमी प्रमाणिक,पार्वती मांझी, संजना कुमारी,तनुजा महतो,विश्वजीत पाल,अनीश कुमार, माही महतो, सचिन महतो, रोशनी महतो, दिव्या महतो,रूपेश महतो, श्रेया कुमारी, समीर महतो,शांति हेंब्रम,पूर्णिमा पात्रो,अभीनाश कुमार, प्रीति हेंब्रम, रमेश हेंब्रम, मंगल पूर्ति शिवानी, माहाली आदि।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें