Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 8 मार्च 2025

होली व ईद को लेकर थाना मे आयोजित हुई शांति समिति बैठक

संवाददाता:- देवाशीष नायक 


 बाहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बाहरागोड़ा थाना में शनिवार को होली व ईद को लेकर शांति समिति का एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती ने  बैठक को संबोधित करते हुए कहा होली के इस पर्व को खुशियों के साथ और एक दूसरे को गले लगाकर मनायें एवं नशे से दूर रहें. साथ ही उन्होंने लोगों से प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की ताकि होली एक सुखद और शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जा सके.वहीं बैठक में अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा  ने होली को आपसी भाईचारे और रंगों का त्यौहार बताते हुए कहा कि इसे सभी को मिलजुल कर मनाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार भी होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी, जैसा कि पिछले साल हुआ था. वहीं थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने कहा कि तेज बाइक राइडिंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य इस पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है.हुड़दंगियों व अशांति फैलाने वालों पर कड़ी नजर  रखी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की खास नजर हुड़दंगियों पर  रहेगी.इस मौके पर स्वपन कुमार महतो,असित मिश्रा,आदित्य प्रधान,शंकर हालदार,चंडी चरण साहू, बापटू साव,तापस महापात्र,बिजली आलम,परवेज आलम,राजकुमार कर,मिंटू पाल,खितिस मुंडा,पिकलु घोष,नानी गोपाल घोष, हेमकांत भुईयाँ आदि उपस्थित थे.

मुखिया सुपर्णा सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण किया

संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल : बरसोल अंतर्गत जगन्नाथपुर के स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार मुखिया सुपर्णा सिंह ने निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिसिन विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं और संसाधनों की स्थिति का मूल्यांकन किया और एन एम और सीएचओ को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.सभी वार्डों और शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पेयजल व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए समुचित सुविधाएं और रजिस्टर अपडेट रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. मरीजों के भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, और बेडशीट की नियमित बदलाई पर भी सवाल किए गए.

जवाहर नवोदय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

 संवाददाता:-देबाशीष नायक


बरसोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया. यहाँ महिला सशक्तिकरण को लेकर बेटियां उड़ान भर रही है नाट्य प्रस्तुत किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 11 के प्रतिभाशाली छात्राओं द्वारा शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह आयोजन दुनियां भर की उन सभी महिलाओं को समर्पित था, जो न केवल पूरी आबादी का 50 प्रतिशत हिस्सा है. बल्कि, इसके विकास और भरण-पोषण में भी बराबर का योगदान देती हैं.अतिथि सूची में नवोदय परिसर के गृह निर्माता, महिला शिक्षण, गैर-शिक्षण कर्मचारी और वर्तमान में नामांकित सभी छात्राएं शामिल थे. मौके पर स्कूल के आचार्य डॉ जनार्दन सिंह,मुकेश कुमार, प्रिया प्रियदर्शनी,  आकांक्षा सिंह, ब्यूटी सैकिया, स्वाति सामल, सीमा कुमारी, छोटेलाल कुशवाहा, सुदीप भौमिक, ब्रजेन बर्मन, आर के झा, सुशील यादव, सत्य प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार , मुकेश कुमार महतो, पूनम प्रिया आदि उपस्थित थे

श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंस देव का भक्ति सम्मेलनी का द्वितीय दिन का कार्यक्रम प्रभाती कीर्तन से हुई

संवाददाता: देबाशीष नायक 

बरसोल : बरसोल के पोणखीसोल में श्री श्री निगमानंद सरस्वत परमहंस देव का भक्ति सम्मेलनी का द्वितीय दिन का कार्यक्रम प्रभाती कीर्तन से हुई. इस अवसर पर श्रीमद्भागवत गीता पाठ, श्री श्री चंडीपाठ, श्री श्री ठाकुर महाराज का जन्म, होम, आरती, पूजार्चना,दीक्षा समारोह, बाल्य प्रसाद वितरण,संन्यासी ब्रह्मचारियों और शिष्य भक्तों की सभा अंतरंगसभा,श्री ठाकुर महाराज द्वारा महाप्रसाद वितरण. जगत गुरु बाउल समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम आयोजित हुई. इस अवसर पर  आदर्श गृहस्थ गठन में और संघ शक्ति प्रतिष्ठा के लिए तथा चरित्र गठन में ठाकुर महाराज का भुमिका पर विस्तृत वर्णन किया गया.अंतरंग बैठक का दूसरा सत्र असम बंगीय सारस्वत मठ मोहन्त श्रीमत दिवानंद सरस्वती और अन्य साधुसंत, सन्यासीगण उपस्थित थे. मौके पर गोकुलानंद सरस्वती,देवेशानन्द सरस्वती,विभागीय सदस्य शिवराम आचार्य, हिमाद्रि भोल, शिवशंकर साधु, डॉ श्यामल मंडल,शमल माहिती , मलय बाड़ी,हिमाद्री भोल आदि उपस्थित थे.