सरायकेला : श्री श्री हरि संकीर्तन समिति कालापत्थर के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जया एकादशी के पावन अवसर पर 24 प्रहार श्री श्री राधा गोविंद अखण्ड जुगल नाम यज्ञ का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम :- दिनांक 7 फरवरी 2025 शुक्रवार को गंधाधिवास, दिनांक 8 फरवरी 2025 शनिवार को नामरम्भ , दिनांक 11 फरवरी 2025 मंगलवार को कुंज भोग एवं यज्ञ समापन।
हरि संकीर्तन में योगदान देने वाली कीर्तन मण्डलियाॅं का नाम :-
सोड़ो ईचागढ़ सरायकेला खरसावां (पुरुष पार्टी ) , पुटीडीह थाना झालदा जिला पुरुलिया पश्चिम बंगाल (पुरुष पार्टी ), दारुदा तिरिलडीह सरायकेला खरसावां (पुरुष पार्टी) , पिलिन्त ईचागढ़ सरायकेला खरसावां (महिला पार्टी) ,बड़सोल जिला झाड़ग्राम पश्चिम बंगाल ( महिला पार्टी ) , कालापत्थर पंचायत नवागाॅंव संकीर्तन मंडलिया कालापत्थर।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें