Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

OMG! जंगल में इतना लंबा अजगर, हैरानी, रोमांच की नई लहर




 उत्तराखंड के रामनगर के घने जंगलों में आज एक नजारा हर किसी को दंग कर गया। एक विशाल अजगर पूरे 25 फीट लंबा और 170 किलो वजनी। जब स्थानीय लोगों की नजर इस अजगर पर पड़ी, तो पहले तो डर की लहर दौड़ गई, लेकिन फिर यह वहां के हर जुबां पर छा गई। वन विभाग की टीम को जैसे ही इसकी सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। विशेषज्ञों की कड़ी मशक्कत के बाद इस विशाल अजगर को सही-सलामत पकड़ा गया। बिना किसी नुकसान के इस अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया गया, ताकि वह अपने प्राकृतिक आवास में बेखौफ जी सके। इस अद्भुत घटना के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।

Today, a sight in the dense forests of Ramnagar in Uttarakhand stunned everyone. A huge python 25 feet long and weighing 170 kg. When the local people saw this python, at first a wave of fear ran through them, but then it became the talk of the town. As soon as the forest department team got the information, they immediately reached the spot. After a lot of hard work by the experts, this huge python was caught safely. This python was released back into the forest without any harm, so that it could live fearlessly in its natural habitat. After this amazing incident, people started talking about different thing...

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें