श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हर रोज श्रद्धालुओं की संख्या रिकार्ड पार कर रही है। फाल्गुन के प्रथम सोमवार को बाबा दरबार में भारी भीड़ उमड़ी। रात नौ बजे तक ही 5,69,235 श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन कर लिया था। यह संख्या इसी समय के सापेक्ष तीन दिनों में सर्वाधिक रही। रात एक बजे मंदिर बंद होने तक सवा सात लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर चुके थे।
मंदिर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर और घाटों की ओर भी दो किमी से अधिक लंबी कतार हर ओर थी। श्रद्धालुओं के अविरल जनप्रवाह के चलते शहर में हर ओर पूरे दिन से देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही। गोदौलिया से दशाश्वमेध, गोदोलिया से सोनारपुरा, रामापुरा, मैदागिन से बाबा दरबार व बाबा कालभैरव मंदिर से मैदागिन तक भक्ताें की अटूट दोहरी कतार लगातार बनी हुई थी।
मंदिर प्रशासन ने वृद्धजनों को कराया सुगम दर्शन, बाल श्रद्धालुओं में बांटे फल, चाकलेट
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने कई वृद्ध भक्तों से बातचीत कर उनसे व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया तो कतारों में वृद्धजनों व गोद में बच्चे लिए अभिभावकों के सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। मंदिर न्यास की ओर से धाम में आए बाल भक्तों को महादेव के आशीर्वाद रूपी चाकलेट, फलों के रस बांटने का क्रम जारी रहा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें