Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

पेश की गई वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट, हुआ हंगामा


नई दिल्ली: राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच जेपीसी रिपोर्ट राज्यसभा में पेश हो गई है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने यह बिल पेश किया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने भारी हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 11 बजकर 20 मिनट तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ नफरत का माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के ही राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि देश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम इस बिल के खिलाफ हैं. हमें संविधान के तहत जो अधिकार मिले हैं, ये उसके खिलाफ है. ये बिल इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा. इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार ने हमारे डिसेंट नोट्स भी हटा दिए हैं. अल्पसंख्यकों को टार्गेट करना इनका एजेंडा है.

New Delhi: The JPC report has been presented in the Rajya Sabha amid heavy uproar. BJP MP Medha Vishram Kulkarni presented this bill in the Rajya Sabha. During this, opposition members created a huge uproar. Due to the uproar of the opposition, Chairman Jagdeep Dhankhar announced the adjournment of the proceedings of the House till 11:20 am.
Congress MP Imran Masood has said that an atmosphere of hatred is being created against Muslims. At the same time, Congress Rajya Sabha MP Imran Pratapgarhi has said that minorities are being oppressed in the country. He said that we are against this bill. This is against the rights we have got under the Constitution. This bill will be written in black letters in history. Imran Pratapgarhi said that the government has also removed our dissent notes. Targeting minorities is their agenda.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें