Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया है. टीम इंडिया ने अपने घर में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला बुधवार (12 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
इस मैच को भारतीय टीम ने 142 रनों से जीत लिया. इससे पहले सीरीज के पहले और दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीते थे. इस तरह उन्होंने इंग्लैंड को 13 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.
Just before the ICC Champions Trophy 2025, the Indian team led by Rohit Sharma has shown a great game. Team India has clean swept England 3-0 in the 3-match ODI series being played at home. The third i.e. the last match of the series was played on Wednesday (12 February) at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

The Indian team won this match by 142 runs. Earlier, Team India had won the first and second matches of the series by 4 wickets. In this way, they have clean swept England in a bilateral ODI series after 13 years.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें