Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

चांडिल बाजार में जंगली हाथी का आतंक, नगरवासियों में दहशत I

 चांडिल बाजार में बीती रात एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया, जिससे नगरवासियों में दहशत का माहौल बन गया। तड़के करीब 3 बजे हाथी ने रुचाप, दुर्गा मंदिर, मस्जिद मोहल्ला, विवेकानंद गली, डैम रोड समेत कई इलाकों में तोड़फोड़ की।
हाथी ने एक ओमनी वैन का शीशा तोड़ दिया और गुरुचरण किस्कू की जनवितरण प्रणाली की दुकान में घुसकर चावल व अन्य अनाज को नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा, एक खाद्य दुकान का शटर क्षतिग्रस्त कर दिया, ग्रिल गेट तोड़ दिया और आम-अमरूद के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया। खेतों में लगी गरमा धान और सब्जियों की फसल भी रौंद दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब पांच महीने पहले भी एक जंगली हाथी ने चांडिल बाजार के विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण किया था और भारी नुकसान पहुंचाया था।
वन पाल रमन कुमार ने बताया कि हाथी भगाओ दस्ता चांडिल से नजदीक सिकली बस्ती के समीप स्थित पहाड़ी के जगल में विचरण कर रहे जंगली हाथी भगाने के प्रयास में लगा हुआ है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें