गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025
Home »
» सरकार को पेपर लीक पर उठाने चाहिए सख्त कदम : गजेन्द्र नाथ चौहान I
सरकार को पेपर लीक पर उठाने चाहिए सख्त कदम : गजेन्द्र नाथ चौहान I
11 फरवरी 2025 से शुरू हुई JAC बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के दौरान आज आयोजित विज्ञान की परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया. इससे पहले अलग-अलग स्रोतों से जानकारी मिल रही थी कि JAC बोर्ड की 10वीं विज्ञान सैद्धांतिक का पेपर लीक हो गया है.20 फरवरी 2025 को परीक्षा से पहले विज्ञान सैद्धांतिक विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की जानकारी मिली थी. आज सुबह परीक्षा शुरू होते ही विज्ञान विषय के वायरल प्रश्न पत्र की जांच जैक द्वारा की गई और जैक के आज के प्रश्न पत्र की जांच की गई तो दोनों प्रश्न पत्र बिल्कुल एक जैसे थे.हालांकि हिंदी और साइंस की परीक्षा को जैक द्वारा रद्द कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. एक बार फिर यह साफ हो गया है कि झारखंड में शिक्षा माफिया हावी हो गए हैं.उन्होंने बताया कि पेपर लीक की समस्या विद्यार्थियों के लिए अभिशाप है. विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करते हैं और जब परीक्षा देकर आते हैं तो पता चलता है पेपर लीक हो गया है. बच्चों के मेहनत पर पानी फिर जाता है और उनका हौसला टूट जाता है. सिर्फ बच्चों का हौसला नहीं टूटता उनके जैसे अभिभावकों का भी हौसला टूट जाता है. झारखंड सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें