भोपाल : मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बेटी और CRPF की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता की शादी राष्ट्रपति भवन में हुई। उन्होंने अवनीश कुमार के साथ सात फेरे लेकर अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की। शादी समारोह बुधवार की रात राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा कॉम्प्लेक्स में हुआ। खुद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया। गुरुवार को विदाई का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
CRPF की अधिकारी पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति की पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) के रूप में तैनात हैं। उनकी शादी राष्ट्रपति की विशेष अनुमति से राष्ट्रपति भवन में आयोजित की गई। इस समारोह में परिवार के करीबी सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी रही। पूनम गुप्ता के पति अवनीश कुमार भी सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। वे जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं।
UPSC में चयन के बाद आर्मी की राह चुनी
पूनम गुप्ता के पिता रघुवीर गुप्ता श्योपुर के नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर रहे। वहीं, पूनम की मां किरण गुप्ता श्योपुर में शिक्षक हैं। पूनम के भाई दिव्यांशु गुप्ता एमबीबीएस करने के बाद दिल्ली से पीजी कर रहे हैं। पूनम ने अपनी बीएससी तक की पढ़ाई शिवपुरी में से की थी। पूनम का चयन यूपीएससी में हुआ था। जिसमें उन्होंने आर्मी को चुना था। बाद में उन्होंने दिल्ली सीआरपीएफ में ट्रेनिंग ली थी। पूनम ने 2021 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था।
पूनम गुप्ता की शैक्षणिक उपलब्धियों और देशसेवा का सफर प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने गणित में ग्रेजुएशन और इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया है। साथ ही उन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से बीएड भी किया। पूनम ने यूपीएससी सीआरपीएफ परीक्षा-2018 में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया। पूनम ने गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व किया था।
BHOPAL: Daughter of Shivpuri in Madhya Pradesh and CRPF Assistant Commandant Poonam Gupta got married in Rashtrapati Bhavan. She started her married life by taking seven vows with Avnish Kumar. The wedding ceremony took place on Wednesday night at the Mother Teresa Complex of Rashtrapati Bhavan. President Draupadi Murmu herself blessed the newlyweds. A farewell ceremony was held on Thursday.
CRPF officer Poonam Gupta is currently posted as the President's Personal Security Officer (PSO). Her wedding was held at Rashtrapati Bhavan with the special permission of the President. Close family members and special guests were present at the ceremony. Poonam Gupta's husband Avnish Kumar is also an Assistant Commandant in CRPF. He is posted in Jammu and Kashmir.
After selection in UPSC, she chose the path of Army
Poonam Gupta's father Raghuveer Gupta held the post of Office Superintendent in Navodaya Vidyalaya, Sheopur. At the same time, Poonam's mother Kiran Gupta is a teacher in Sheopur. Poonam's brother Divyanshu Gupta is doing PG from Delhi after doing MBBS. Poonam did her BSc from Shivpuri. Poonam was selected in UPSC. In which she chose the Army. Later she took training in Delhi CRPF. Poonam joined CRPF in 2021.
Poonam Gupta's academic achievements and journey of serving the country have been inspiring. She has done graduation in Mathematics and MA in English Literature. She also did B.Ed from Jiwaji University, Gwalior. Poonam got the post of Assistant Commandant in CRPF by securing 81st rank in UPSC CRPF Exam-2018. Poonam led the CRPF women contingent in the Republic Day 2024 parade.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें