Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 12 फ़रवरी 2025

तेलंगाना से बंगाल के रास्ते झारखंड ले जाया जा रहा विस्फोटक जब्त तीन गिरफ्तार…


पश्चिम बंगाल :बिरभूम, पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में पुलिस ने एक ट्रक से 16 हजार किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है। यह विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भरे 320 बोरों में रखा गया था। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां और किस मकसद से ले जाया जा रहा था, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे रामपुरहाट से तारापीठ जाने वाली सड़क पर मुनसुबा मोड़ के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में अमोनियम नाइट्रेट से भरे 320 बोरे बरामद हुए। प्रत्येक बोरे का वजन 50 किलोग्राम था, जिससे कुल विस्फोटक मात्रा 16 हजार किलोग्राम हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस का मानना है कि यदि यह विस्फोटक इस्तेमाल किया जाता तो पूरा तारापीठ क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हो सकता था।
ट्रक के चालक और सहायक से पूछताछ में विस्फोटक से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

साथ ही उनके बयानों में कई असंगतियां पाई गईं, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ के बाद एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला है कि यह विस्फोटक तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से झारखंड के देवघर जिले के सिरसिया इलाके में ले जाया जा रहा था।जिला पुलिस अधीक्षक अमन दीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ जारी है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था, इसका पता लगाया जा रहा है। घटना सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हर कोण से जांच कर रही है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था।

West Bengal: Police have seized 16 thousand kilograms of explosives from a truck in Rampurhat, Birbhum, West Bengal. This explosive was kept in 320 sacks filled with ammonium nitrate. Police have arrested three people in this case so far. Police is investigating where and for what purpose such a large quantity of explosives was being taken.

Police said on Tuesday that a truck was stopped and searched near Munsuba turn on the road from Rampurhat to Tarapith at around 10 pm on Monday night. During the search, 320 sacks filled with ammonium nitrate were recovered. Each sack weighed 50 kg, making the total amount of explosives 16 thousand kg. In the preliminary investigation, the police believe that if this explosive was used, the entire Tarapith area could have been badly affected.

No valid documents related to the explosives were found during interrogation of the driver and assistant of the truck.

Also, many inconsistencies were found in their statements, after which they were arrested. After questioning them, one more person has been arrested. Investigation has revealed that this explosive was being transported from Telangana's Sangareddy district to Sirsia area of ​​​​Deoghar district of Jharkhand. District Superintendent of Police Aman Deep said that interrogation of the arrested accused is going on. It is being ascertained for what purpose such a large quantity of explosives was being transported. There is an atmosphere of panic in the area after the incident came to light. The police is investigating from every angle whether it was part of some big conspiracy.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें