Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, February 2, 2025

खरसावां के आकर्षिणी में प्रमंडलीय पान तांती समाज कल्याण समिति का वनभोज सह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

खरसावां के आकर्षिणी मंदिर परिसर में कोल्हान प्रमंडलीय पान तांती समाज कल्याण समिति खरसावां-कुचाई का मिलन समारोह सह वार्षिक वनभोज का आयोजन किया गया। समरोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमंडलिय पान तांती समाज के केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास व केंद्रीय महासचिव हरीश चंद्र भांज ने दीप प्रज्वलित कर किया। 
साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वही समाज की एकता, संस्कृति व प्रपम्परा की रक्षा समेत विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की गई। मौके पय श्री दास ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों व विसंगती ने हमारे समाज को पान और तांती के भागो में बाँट दिया है। जबकि पान और तांती दोनों एक ही जाति एक ही समाज और एक ही संस्कृति परम्परा का पालन करते हैं। सरकार के गलत नियम के कारण हमारे ही लोग आज अपना हक नहीं ले पा रहे हैं।
 एक तरफ जहां पान को एससी में शामिल कर दिया गया है, तो वही दूसरी तरफ तांती को ओबीसी में जोड़ा गया है। जबकि पान और तांती एक ही समाज है। इसके लिए कई बार सरकारों द्वारा सर्वे कराया गया, बावजूद आज तक इस विसंगती को दूर नहीं किया गया है। पान और तांती शुरू से आदिवासी सूची में रहे, वर्ष 1971 में सरकार की गलती से तांती को ओबीसी में जोड़ दिया गया। जबकि श्री भांज ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर लड़ रहे इस लड़ाई को विराट रूप देते हुए अब आगामी दिनों में विधान सभा घेराव, मुख्य मंत्री आवास घेराव करेंगे।
 इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष मोतीलाल दास,महासचिव हरीश चंद्र भांज,केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद भांज, प्रवक्ता जगदीश दास,निरंजन तांती, दिलीप तांती,देवीलाल तांती,परमेश्वर तांती,अर्जुन मलिक,नागेंद्र तांती,भैरव दास,लालू तांती,दुलाल स्वामी, राहुल तांती,विश्वनाथ तांती,आकाश तांती,दुर्गा चरण तांती,शिल्पा दास, बबीता तांती,लक्ष्मी तांती, प्रतिमा तांती,सुमित्रा तांती आदि समाज के लोग उपस्थित थे।

0 Comments:

Post a Comment