मोदक समाज द्वारा प्राचीन गणेश मंदिर में वार्षिक उत्सव गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव में पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी शामिल हुए
उन्होंने कहा कि श्री गणेश शुभ-लाभ रिद्धि-सिद्धि के दाता सबका कल्याण करते हैं वार्षिक उत्सव में काफी संख्या में मोदक समाज के लोग एकत्रित हुए गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में भंडारा किया गया उत्सव में मुख्य रूप से गौर सिंह मोदक अजीत कुंडू मोदक शरद कुंडू मोदक मोहन सिंह अमित सिंह मोदक मनोज सिंह मोदक मोदक लूथरा नाग मोदक विक्रम मोदक बासुकी सिंह मोदक दीपक सिंह मोदक राकेश मोदक दीपक मोदक दयाल मोदक ज्योति लाल साहू
गणेश मंदिर के पुरोहित जीवन पाणिग्रही द्वारा गणेश चतुर्थी पर सभी पूजन के कार्य संपन्न कराए गए किया गये
0 Comments:
Post a Comment