Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट सत्र पर परिचर्चा का हुआ आयोजन |

आज दिनांक 10/02/25 को जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के बिष्टुपुर कैम्पस के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बजट सत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम माननीय कुलपति महोदया प्रो० (डॉ) अंजिला गुप्ता के मार्गदर्शन से किया गया । इस अवसर पर अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष एवं आई. क्यू. ए. सी. डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा के सहयोग से इस बजट सत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें अर्थशास्त्र सहित सभी विभाग की छात्राएं उपस्थित हुई । अर्थशास्त्र विभाग की शोधार्थियों के द्वारा बजट सत्र पर परिचर्चा हुई । अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा श्वेता कुमारी ,सुमेधा , साईं भारती तथा रितु रानी ने बजट से संबंधित विविध पहलुओं पर अपने वक्तव्य रखें । उन्होंने बजट के पक्ष एवं विपक्ष में अपने-अपने विचार रखें । विद्यार्थियों के लिए यह परिचर्चा उपयोगी , सार्थक एवं ज्ञानवर्धक रहा । इस परिचर्चा में सभी विभाग के शिक्षकगण उपस्थित थे ।
A discussion on the budget session was organized by the Economics Department of Jamshedpur Women's University. Today on 10/02/25, a discussion on the budget session was organized by the Department of Economics of the Bistupur Campus of Jamshedpur Women's University.  This program was conducted under the guidance of Honorable Vice Chancellor Prof. (Dr.) Anjila Gupta. On this occasion, with the help of Economics Department Head and IQAC Director Dr. Ratna Mitra, a discussion was organized on this budget session, in which students from all departments including Economics were present. A discussion on the budget session was held by the researchers of the Department of Economics. Students of Economics Department Shweta Kumari, Sumedha, Sai Bharti and Ritu Rani presented their views on various aspects related to the budget. They presented their views in favour and against the budget.This discussion was useful, meaningful and informative for the students. Teachers from all departments were present in this discussion.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें