Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

मुस्लिम समाज ने अकीदत के साथ मनाई शब-ए-बरात, मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई


झारखंड : जामताड़ा में मुस्लिम समाज ने शब-ए-बरात को बड़े अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया। इस रात को इबादत की रात माना जाता है, जिसमें विशेष रूप से अल्लाह से गुनाहों की माफी और रहमत की दुआ की जाती है। शहरभर में मस्जिदों में शब-ए-बरात के मौके पर विशेष नमाज अदा की गई और कुरान की तिलावत की गई। मुस्लिम समुदाय ने रातभर इबादत की और खुदा से माफी की दुआ की। इस दौरान महिलाएं अपने घरों में हलवा और अन्य पकवान तैयार करतीं रहीं, जिन्हें रिश्तेदारों और गरीबों के बीच बांटा गया। शब-ए-बरात का महत्व इस कारण से भी है क्योंकि यह रमजान से पहले मगफिरत का महीना होता है। इस रात को लोग अपने पूर्वजों को याद करते हुए इमाम से फातिहा भी कराते हैं ताकि उनके लिए सवाब भेजा जा सके। जामताड़ा की पाकडीह और सरखेलडीह जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अख्तर रजा ने बताया कि इस रात का मुख्य उद्देश्य अल्लाह से अपनी गल्तियों की माफी प्राप्त करना और उसकी रहमत की दुआ करना है। यह रात मुस्लिम समाज के लिए एक भव्य और आस्था से भरी रात रही, जिसमें सभी ने अपने गुनाहों से तौबा की और इबादत का दौर जारी 

Jharkhand: Muslim community in Jamtara celebrated Shab-e-Barat with great devotion and reverence. This night is considered a night of worship, in which special prayers are offered to Allah for forgiveness of sins and mercy. Special prayers were offered in mosques across the city on the occasion of Shab-e-Barat and Quran was recited. Muslim community prayed throughout the night and prayed to God for forgiveness. During this time, women kept preparing halwa and other dishes in their homes, which were distributed among relatives and the poor. Shab-e-Barat is also important because it is the month of Magfirat before Ramadan. On this night, people remember their ancestors and also get Fatiha done from the Imam so that Sawab can be sent for them. Imam Maulana Akhtar Raza of Jamtara's Pakdih and Sarkheldih Jama Masjid said that the main purpose of this night is to seek forgiveness from Allah for our mistakes and pray for His mercy. This night was a grand and faith-filled night for the Muslim community, in which everyone repented for their sins and continued the period of worship.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें