Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

दहेज में नहीं मिला फ्रिज, तो ससुराल वालों ने दुल्हन के साथ किया ऐसा सलूक कि कांप गयी लोगों की रुह, जानिए पूरा मामला…

केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पास होने के बाबजूद दहेज़ के लिए तलाक देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा मामला मुंगेर के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदह से सामने आया है.जहाँ लड़की के पिता द्वारा दहेज़ में टीवी, फ्रिज और एक कट्ठा ज़मीन नहीं देने की वजह से दूल्हा और उसके परिवार द्वारा लड़की के साथ मारपीट कर तीन तलाक दे दिया गया.जिसके बाद लड़की को इलाज के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानिए क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक 22 दिसम्बर 2024 को मुफसिल थाना के बरदह निवासी मो. नौसाद ने अपनी बेटी सानिया परवीन की शादी बड़े ही धूमधाम से बरदह के मिर्ज़ापुर निवासी मो. शिब्ली जावेद और नगमा परवीन के बेटे आसिफ जावेद के साथ किया था, लेकिन शादी के बाद से ही दूल्हा आसिफ जावेद द्वारा अपनी पत्नी सानिया परवीन के साथ मारपीट किया जाने लगा. इस मामले में दुल्हन के पिता मो. नौशाद ने बताया कि सोमवार की रात उनकी बेटी ने फोन पर पति और ससुराल वालों द्वारा गले में फांसी लगाने और मारपीट करने की बात बताई गयी. जिसके बाद नौसाद दौड़ते हुए पड़ोस में अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे. जहाँ दुल्हन सानिया के गले में रस्सी बंधी हुई थी. किसी तरह डायल 112 को सुचना देकर लड़की को वहां से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

आए दिन लड़की के साथ की जाती थी मारपीट

दुल्हन के पिता मो. नौसाद के अनुसार दूल्हा और उसके परिवार वाले अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट कर दहेज़ में AC, फ्रिज, कूलर, एक कट्ठा ज़मीन और पांच लाख रुपया की मांग कर रहे थे. इसके लिए कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन दूल्हा पक्ष पर कोई असर नहीं हुआ और सोमवार को उनकी बेटी के साथ मारपीट कर हत्या की कोशिश किया गया. वहीं दुल्हन ने बताया कि दहेज़ के लिए अक्सर मेरे पति द्वारा मारपीट किया जाता है. सोमवार को भी पापा से दहेज़ में एक कट्ठा ज़मीन, पांच लाख रुपया और सामान मांगने का दवाब बनाया जा रहा था। 

ज़ब हमने इसके लिए अपने पति से कहा कि पापा देने में असमर्थ हैं तो पहले डंडे फिर लोहे के रोड और फिर रस्सी से मेरा गला दबा कर हत्या करने की कोशिश किया गया. मेरे पति और ससुराल के लोग वहशी की तरह मेरे साथ मारपीट करते हैं. किसी तरह जान बचा कर मैंने अपने पापा को फोन किया.लेकिन उससे पहले मेरे पति ने दहेज़ नहीं देने पर मुझे तलाक तलाक तलाक कह दिया.
The fridge was not found in dowry, so the in-laws treated the bride so that the soul of the people trembled, know the whole matter...
Despite the passage of the triple talaq bill by the central government, the process of giving divorce for dowry has not stopped. The latest case came to light from Bardah under Mufasil police station area of Munger. The girl was thrashed and triple talaq by the groom and his family for not giving TV, fridge and a katha land in dowry by the girl's father. The girl was later admitted to Sadar Hospital in Munger.
Know what the case is.

According to information, on December 22, 2024, Md. Nausad married his daughter Sania Parveen, a resident of Mirzapur in Bardah. Shibli Javed and Nagma Parveen's son Asif Javed, but since marriage, the groom Asif Javed started assaulting his wife Sania Parveen. In this case, the father of the bride. Naushad said on Monday night, his daughter was told over the phone about her husband and in-laws hanging around her neck and assaulting her. After this, Nausad ran to his daughter's in-laws house in the neighbourhood. Sania had a rope tied around her neck. Somehow, after informing Dial 112, the girl was evacuated from there and admitted to a hospital for treatment.
The day after the girl was beaten up.

The bride's father Md. According to Nausad, the groom and his family were often assaulting his daughter and demanding AC, fridge, cooler, a katha land and Rs five lakh in dowry. For this, panchayats were held several times, but there was no effect on the groom's side and on Monday, his daughter was assaulted and tried to kill her. The bride said that my husband is often beaten up for dowry. On Monday too, pressure was being made from his father to ask for a katha land, five lakh rupees and goods in dowry.
When we told our husband that Dad was unable to give, first he tried to kill me by strangling me with sticks, then iron road and then rope. My husband and in-laws beat me like a vashi. Somehow I saved my life and called my father. But before that, my husband called me divorce divorce divorce for not giving dowry.

0 Comments:

Post a Comment