बहरागोड़ा थाना परिसर में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर सोमवार को एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार नायक ने की, जिसमें थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा सहित शांति समिति के कई सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।हाल ही में बकरी चोरी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, जिसके चलते चाकुलिया थाना क्षेत्र में दो व्यक्तियों की मॉब लिंचिंग के दौरान हत्या कर दी गई।
इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बैठक में स्पष्ट संदेश दिया गया कि कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने लोगों से किसी भी संदेहजनक गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को देने की अपील की और कहा कि "किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद लें, अफवाहों पर ध्यान न दें।"
मॉब लिंचिंग रोकने के लिए पुलिस की कड़ी हिदायत
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने समुदाय के लोगों को जागरूक करने, संयम बनाए रखने और कानून का सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिया गया कि
कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
स्वयं न्याय करने के बजाय कानूनी प्रक्रिया का पालन करें।
सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहों से बचें।
गांवों और कस्बों में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
बैठक में मौजूद रहे ये प्रमुख लोग
इस अहम बैठक में स्वपन कुमार महतो, आदित्य प्रधान, अमृतांशु पाल, तपन कुमार ओझा, तरुण कुमार मिश्रा, तापस महापात्र, भूपति नायक, तड़ित मुंडा, राम मुर्मू, अभिजीत जाना, चैतन्य सिंह मुंडा, सुमित माइती समेत शांति समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की हिंसा और मॉब लिंचिंग की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें