पहला कार्यशाला सह विचारों का आदान-प्रदान दिनांक 26/02/2025 को बहरागोड़ा के पंचायत भवन में झारखंड के भुतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दीनेश षाड़ंगी के अध्यक्षता में किया गया गया। इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा प्रखंड के 29 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
दुसरी कार्यशाला सह विचारों का आदान-प्रदान जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी ओड़िया विद्यालय में उत्कल सम्मिलनी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष तथा पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष एडवोकेट रविन्द्र नाथ सत्पथी के अध्यक्षता में किया गया जिसका संचालन सम्मिलनी के सचिव प्रदीप कुमार दास ने किया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर एवं पोटका प्रखंड के 25 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
श्री अदेत्य पात्रा ने ओड़िआ भाषा के प्रचार-प्रसार पर जोर देते कहा कि स्थानीय स्तर पर ओड़िआ शिक्षा से होने वाले लाभ के बारे लोगों को समझाना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने बच्चों को ओड़िआ शिक्षा प्रदान कराने पर जोर दे। बच्चों को किस तरह सरल उपाय से शिक्षा प्रदान करना चाहिए जिससे बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने किसी तरह का कठिनाइ ना हो उसका मुलमंत्र समझाया गया।
इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन टुइलाडुंगरी ओड़िआ विद्यालय के सचिव अश्विनी मथान ने की।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें