Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

अमित शाह बोले, बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता |

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्लीवासियों ने यह साबित कर दिया है कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने अपने वोट के माध्यम से गंदी यमुना, दूषित पेयजल, जर्जर सड़कों, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों के खिलाफ अपना स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को एक आदर्श राजधानी बनाया जायेगा, जहां महिलाओं का सम्मान, अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वालों का स्वाभिमान और स्वरोजगार के लिए अपार संभावनायें पर जोर दी जायेगी।
Amit Shah said, people cannot be mislead by repeated false promises
Union Home Minister Amit Shah said that Delhiites have proved that the public cannot be mislead by repeated false promises. He said that through their votes, the voters have given a clear message against dirty Yamuna, contaminated drinking water, dilapidated roads, overflowing sewers and open liquor shops in every street. He said that under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, Delhi will be made an ideal capital, where respect for women, self-respect of those living in unauthorized colonies and immense possibilities for self-employment will be emphasized.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें