Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

शांतनु नायडू को मिली नई जिम्मेदारी, रतन टाटा से था ये रिश्ता


रतन टाटा के साथ 2018 में शांतनु नायडू ने शुरू किया था काम

 दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के साथ साये के तरह रहने वाले उनके करीबी दोस्त शांतनु नायडू ( Shantanu Naidu ) को टाटा ग्रुप में एक नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें टाटा ग्रुप की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव का प्रमुख बनाया गया है। इस पोस्ट के मिलने के बाद उन्होंने लिंकडइन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया हैं। नायडू ने लिखा कि ” मुझे आप सबको बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव के तौर पर नई शुरुआत कर रहा हूं। मुझे आज भी याद है जब सफेद शर्ट और नेवी पेंट्स पहने मेरे पापा टाटा मोटर्स के प्लांट से आते थे तो मैं खिड़की पर उनकी राह देखता था। जिंदगी यहां से शुरू हुई थी वहीं आ गई।
रतन टाटा के साथ 2018 में शांतनु नायडू ने शुरू किया था काम (Shantanu Naidu)
शांतनु नायडू ने साल 2018 में रतन टाटा की असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया था। रतन जी टाटा उन्हें हर जगह अपने साथ ले जाते थे और उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड भी कहते थे। रतन जी टाटा के निधन के समय भी शांतनु नायडू साए की तरह उनके साथ मौजूद थे।
Shantanu Naidu started working with Ratan Tata in 2018
Shantanu Naidu, a close friend of late industrialist Ratan Tata, has got a new responsibility in the Tata Group. He has been appointed as General Manager and Head of Strategic Initiative at Tata Motors, the auto company of the Tata Group. After receiving this post, he shared an emotional post on LinkedIn. Naidu wrote: I am happy to inform you all that I am making a new beginning as General Manager, Head Strategic Initiative at Tata Motors. I still remember when my father, dressed in white shirts and navy paints, came from Tata Motors plant, I used to look at his window. Life started from here and came from there.
Shantanu Naidu started working with Ratan Tata in 2018
Shantanu Naidu started working as an assistant to Ratan Tata in 2018. Ratanji Tata used to take him with him everywhere and also called him his best friend. Shantanu Naidu was present with Ratanji Tata at the time of his death.

0 Comments:

Post a Comment