Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय में राकोमसं का प्रदर्शन

बस्ताकोला क्षेत्र के कर्मियों की 13 सूत्री मांगों को लेकर आहूत ट्रांसपोर्टिंग ठप आंदोलन को लेकर राकोमसं समर्थकों ने क्षेत्रीय सचिव रवि कुमार रवि व सुकई प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्रीय कार्यालय पर गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष असंगठित अनूप कुमार पांडेय व संचालन लोदना क्षेत्रीय सचिव धमेंद्र कुमार सिंह ने किया.  राकोमसं के महामंत्री ललन चौबे ने कहा कि जो मजदूर कंपनी के उत्थान में लगा है, उसे अपनी पदोन्नति, पानी, बिजली, आवास, जलावन कोयला की सुविधा के लिए भटकना पड़ता है. बीसीसीएल में कार्य कर रहे कर्मियों को उनके कार्य के मुताबिक नियमित नहीं किया जा रहा है. आउटसोर्सिंग परियोजना का धूलकण, हैवी ब्लास्टिंग, बेरोजगारी, विस्थापन का दर्द हम होने नहीं देंगे. संघ के नेताओं से कहा कि प्रबंधन से शुक्रवार को होने वाली वार्ता में अगर संघ की मांगों को देने में टालमटोल करता है, तो ट्रांसपोर्टिंग बाधित की जायेगी. राकोमसं के आरएस तिवारी, एलएन भट्टाचार्या, राजू झा, धीरज निषाद, भगवान महतो आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शन में अमित दास, संजय कुमार, सिकंदर कुमार, कुमार अभिषेक, सत्य नारायण यादव, विनय यादव, रामनारायण चौहान, रंजय प्रसाद, रंजीत पासवान, शिव कुमार राजभर आदि थे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें