बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र को बरसोल थाना क्षेत्र मे मंगलवार को एन एच 49 पर दारिशोल फ्लाईओवर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई.सूत्रों से मिली जानकारी कुमारडूबी पंचायत अंतर्गत मालकुंडा गांव के गणेश्वर नायक (35) अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुर्गी लाने के लिए पश्चिम बंगाल के फेको बाजार गए थे.
वहां से लौटते समय किसी अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मारने पर बुरी तरह से घायल हो गया था .वहीं पुलिस को सुचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग वाहन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. जिसके पश्चात पुलिस ने परिजनों को सूचित कर अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.बताया गया की मृतक के माता-पिता मुंबई में काम करते हैं.मृतक घर का इकलौता बेटा था.उधर मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें