भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी को अमेरिका भारत को सौंपने के लिए तैयार हो गया है. अमेरिका में छिपा हुआ भारत के लिए कुख्यात वांटेड टेरेरिस्ट को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भारत को सौंप देगा. मालूम हो कि 26/11 का आतंकी हमला सभी को याद है. इस हमले में पाकिस्तान का सीधा हाथ था. भारत के प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा का यह फलाफल है कि इसका रास्ता साफ हो गया है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुख्यात आतंकवादी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यार्पित करने का आदेश दे दिया है.
अमेरिका में बैठा हुआ कुख्यात मुंबई अटैक का आतंकी कौन है
2008 के मुंबई आतंकी हमले को कौन नहीं जानता है.इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी. 26 नवंबर, 2008 को हुए इस हमले में पाकिस्तान का हाथ बताया गया था. अरब सागर के रास्ते से 10 आतंकवादी भारत में प्रवेश किए और मुंबई में हमला बोल दिया. इनमें से एक रेलवे स्टेशन दूसरा ताज होटल था.
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई आतंकी है. इस हमले का मास्टरमाइंड डेविड कोलिन हेडली का करीबी सहयोगी था. भारत ने काफी पहले ही अमेरिका से इस आतंकी को भारत को सौंपने की मांग करता रहा है. न्यायिक प्रक्रिया में शामिल रहा है. फिलहाल तहव्वुर राणा लॉस एंजेलिस के डिटेंशन सेंटर में बंद है. अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने इसे भारत को सौंपने के आदेश दे दिए हैं. भारत के अधिकारी तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे हैं. अब यह रास्ता साफ हो गया है.
डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कर दी है कि तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यार्पित कर दिया जाएगा. अमेरिका का मानना है कि आतंकी समस्या का समाधान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परस्पर सहयोग से हो सकता है. मालूम हो कि मुंबई आतंकी हमले का एक आतंकी कसाब पकड़ा गया था जिसको 2012 में फांसी पर चढ़ा दिया
America has agreed to hand over India's most wanted terrorist to India. The
notorious wanted terrorist for India, hiding in America, will be handed over to India for judicial process. It is known that everyone remembers the 26/11 terrorist attack. Pakistan had a direct hand in this attack. The result of the Indian Prime Minister's visit to America is that the way has been cleared, America's President Donald Trump has ordered the extradition of the notorious terrorist Tahawwur Rana to India.
Who is the notorious Mumbai attack terrorist sitting in America?
Who does not know about the 2008 Mumbai terrorist attack? 166 people died in this attack. Pakistan was said to be involved in this attack on November 26, 2008. 10 terrorists entered India through the Arabian Sea and attacked Mumbai. One of these was the railway station and the other was the Taj Hotel.
Tahawwur Rana is a Canadian terrorist of Pakistani origin. He was a close associate of David Colin Headley, the mastermind of this attack. India has long been demanding that the terrorist be handed over to India. He has been involved in the judicial process. Currently, Tahawwur Rana is in custody at the Los Angeles detention center. The US Supreme Court has ordered that he be handed over to India. Indian officials have been constantly trying to bring Tahawwur Rana to India. Now the path has been cleared.
Donald Trump has announced that Tahawwur Rana will be extradited to India. The US believes that the problem of terrorism can be solved through mutual cooperation at the international level. It is known that Kasab, a terrorist of the Mumbai terror attack, was caught and hanged in 2012.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें