कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया एक नई उर्जा प्रणाली की ओर बढ़ रही है, जहां इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरियां और उपकरण सबसे महत्वपूर्ण तकनीकें होंगी।लेकिन भारत अपनी पुरानी आर्थिक सोच में फंसा हुआ है, जो रिलायंस और अदाणी जैसी कंपनियों के एकाधिकार द्वारा नियंत्रित है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब सत्ता कुछ हाथों में केंद्रित नहीं रहती, चाहे वह व्यापार में हो या सरकार में, तो यह सब कुछ बदल देती है।
Rahul Gandhi said- The world is moving towards a new energy system, India is stuck in old economic thinkingCongress leader Rahul Gandhi said that the world is moving towards a new energy system, where electric motors, batteries and equipment will be the most important technologies. But India is stuck in its old economic thinking, which is controlled by the monopoly of companies like Reliance and Adani. The Leader of Opposition in the Lok Sabha said that when power is not concentrated in a few hands, whether it is in business or in the government, it changes everything.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें