झारखंड
चौपारण : ड्रोन कैमरों की मदद से 50 एकड़ में उगे अवैध पोस्ता की खेती को चिन्हित कर पुलिस ने उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस कड़ी कार्रवाई से तस्करों में तहलका मच गया है। आज सुबह से ही पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम अहरी, नावाडीह और जमुनियांतरी के इलाकों में ऑपरेशन चलाया। चौपारण के थानेदार अनुपम प्रकाश ने बताया कि “इस ऑपरेशन से तस्करों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। जो लोग इस अवैध कारोबार में संलिप्त हैं, उनकी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।” यह अभियान हजारीबाग के SP के निर्देश पर चलाया गया। टीम का नेतृत्व बरही के SDPO कर रहे थे। इसमें करीब 50 जवान शामिल थे। उधर, प्रादेशिक वन विभाग के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि ‘मिशन ज़ीरो’ के तहत काला पहाड़, अंबादाह और बहनगा जंगल में भी 3 एकड़ वन भूमि पर लगी अफीम की खेती को तबाह कर दिया गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ड्रोन सर्विलांस और लगातार ऑपरेशन के जरिये चौपारण को नशा तस्करों से मुक्त किया जायेगा। प्रशासन की इस मुहिम से यह साफ हो गया है कि अब अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर करारी चोट पड़ने वाली है।
Jharkhand
Chopra: Police identified 50 acres of illegal poppy cultivation with the help of drone cameras and completely destroyed it. This strict action has created panic among the smugglers. Since this morning, a joint team of police and forest department conducted an operation in the areas of village Ahari, Nawadih and Jamuniyatri. Choupraan's Thanedaar Anupam Prakash said that "This operation has caused huge financial loss to the smugglers. Those who are involved in this illegal business are being identified and legal action will be taken against them soon." This campaign was run on the instructions of Hazaribagh SP. The team was led by SDPO of Barhi. About 50 jawans were involved in it. On the other hand, Pankaj Kumar, in-charge of the regional forest department, said that under 'Mission Zero', poppy cultivation on 3 acres of forest land in Kala Pahad, Ambadah and Bahanga forest was also destroyed. The police have warned that through drone surveillance and continuous operations, Chauparan will be freed from drug smugglers. With this campaign of the administration, it has become clear that now the illegal drug trade is going to be hit hard.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें