Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? दलित वोटर कर सकते हैं खेला

दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम क्या होगा इसपर सबकी नजरें टिकी हैं. शनिवार 8 फरवरी को यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन करेगा दिल्ली पर राज और किसके सिर सजेगा ताज.

त्रिशंकु विधानसभा के आसार
दलित वोटर कर सकते हैं खेला 
कांग्रेस ने इस बार दलितों और मुसलमानों पर लगाई है पूरी जोर
केजरीवाल के फ्रीबीज को बीजेपी की चुनौती

 दिल्ली विधानसभा चुनाव का एक्जिट पोल जबसे सामने आया है, सत्तासीन आम आदमी पार्टी की बेचैनी बढ़ी हुई है. एक्जिट पोल के नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि इस बार आम आदमी पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. संभव है कि आप एक बार फिर सरकार बना ले, लेकिन उसके लिए बहुमत जुटाना बहुत टेढ़ी खीर साबित होने जा रहा है.

त्रिशंकु विधानसभा के आसार
2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं. एक्जिट पोल के नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि दिल्ली में इस बार किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों को ही सरकार बनाने के लिए सहयोग की जरूरत होगी. अगर यह स्थिति बनती है, तो कांग्रेस की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी और लोगों को 2013 का चुनाव भी याद आ जाएगा, जब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में 31 सीट जीतकर भी सरकार नहीं बना पाई थी और आम आदमी पार्टी कांग्रेस की मदद से सरकार बनाई थी.


दलित वोटर कर सकते हैं खेला 
पिछले तीन चुनाव में दलित वोट आम आदमी पार्टी के साथ रहे, जिसकी वजह से उनकी सरकार भी बनी. लेकिन इस बार दलित वोट बंटने की पूरी संभावना जताई जा रही है. दलितों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि उनके युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. इसकी वजह से दलित वोटर्स का बिखराव होगा. ऐसा नहीं है कि दलितों ने आप का पूरा साथ छोड़ दिया है, लेकिन दलितों का वोट बंटने से आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा.

कांग्रेस ने इस बार दलितों और मुसलमानों पर लगाई है पूरी जोर
दिल्ली चुनाव में जब आप और कांग्रेस ने अलग–अलग चुनाव लड़ने का मन बनाया, तो कांग्रेस ने अपने कोर वोटर मुस्लिम और दलितों पर पूरा फोकस किया है. भले ही कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति तक ना पहुंचने, लेकिन वह बीजेपी और आप का खेल बिगाड़ने की स्थिति तक मेहनत कर चुकी है. 

केजरीवाल के फ्रीबीज को बीजेपी की चुनौती
इस चुनाव में बीजेपी ने केजरीवाल की रेवड़ियों को मोदी की गारंटी से टक्कर दी है और इसमें वे काफी हद तक सफल भी होते नजर आ रहे हैं. महिलाओं के लिए मासिक सहायता राशि और युवाओं के लिए रोजगार की गारंटी देकर बीजेपी ने मतदाताओं को लुभाया है. आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा का भी असर चुनाव पर दिखेगा.


Who Will Form the Government in Delhi? Dalit Voters Could Change the Game

Everyone's eyes are on the results of the Delhi Assembly elections. On Saturday, February 8, it will become clear who will rule Delhi and who will wear the crown.

Possibility of a hung assembly

Dalit voters could play a decisive role

Congress has focused heavily on Dalits and Muslims

BJP challenges Kejriwal’s freebies


Exit Polls Increase AAP’s Concern

Since the Delhi Assembly election exit polls have been released, the ruling Aam Aadmi Party (AAP) has been on edge. The exit poll results indicate that AAP might suffer a major setback this time. While it is possible that AAP may still form the government, securing a majority will be a tough challenge.

Possibility of a Hung Assembly

The 2025 Delhi Assembly elections are likely to result in a hung assembly. Exit poll results suggest that no party will secure a clear majority in Delhi this time. Both AAP and BJP will require support to form a government. If this scenario occurs, Congress will play a crucial role, reminding people of the 2013 elections when BJP emerged as the largest party with 31 seats but failed to form the government, allowing AAP to come to power with Congress's support.

Dalit Voters Could Change the Game

In the last three elections, Dalit voters largely supported AAP, contributing to its victory. However, this time, Dalit votes are expected to be divided. There is growing dissatisfaction among Dalits due to unemployment among their youth. As a result, Dalit votes may scatter. While it does not mean that Dalits have completely abandoned AAP, the division of their votes could harm the party.

Congress’s Strong Focus on Dalits and Muslims

When AAP and Congress decided to contest separately, Congress concentrated its efforts on its core voter base—Muslims and Dalits. Even if Congress does not reach a position to form the government, it has worked hard to disrupt both BJP’s and AAP’s plans.

BJP’s Challenge to Kejriwal’s Freebies

In this election, BJP has countered Kejriwal’s “freebies” with “Modi’s guarantee,” and this strategy seems to be working to a great extent. BJP has attracted voters by announcing monthly financial assistance for women and job guarantees for youth. Additionally, the announcement of the formation of the Eighth Pay Commission is expected to impact the election results.


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें