Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज गजब, सारे टिकट

*भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज गजब, सारे टिकट…*

 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के सारे टिकट बिक गये। यह मैच 23 फरवरी को दुबई में होना है। इन दोनों के बीच के मुकाबले का क्रेज हमेशा क्रिकेट के दिवानों में रहता है।

 वैसे, चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे।

भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मैच दुबई में होंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जायेंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जायेंगे। 

भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जायेगा। भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का आराम मिलेगा। 2 मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
The craze of the India-Pakistan match is amazing, all the tickets...
All tickets for the Champions Trophy match between India and Pakistan were sold out. The match is scheduled to take place on February 23 in Dubai. The craze of the match between these two is always in the cricket fans.
By the way, the Champions Trophy is scheduled to start on February 19. Eight teams will take part in the Champions Trophy and a total of 15 matches will be played. This time the matches will be hosted by Pakistan and Dubai.
All the group stage matches of the Indian team will be held in Dubai. The other teams will play in Pakistan. The tournament will last for 19 days. Pakistan will host the matches in Rawalpindi, Lahore and Karachi. Three group matches will be played at each ground in Pakistan.
The first semi-final and three group matches will be played in Dubai. India will play their first match against Bangladesh on February 20. After this, after the match against Pakistan on February 23, Team India will get seven days rest. India will take on New Zealand on March 2.

0 Comments:

Post a Comment