Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

खरसावां के देहरीडीह निवासी सह मध्य विद्यालय जोरडीहा के शिक्षक अमरेश कुमार सिन्हा का आज भुवनेश्वर अस्पताल में निधन

खरसावां के देहरीडीह निवासी सह मध्य विद्यालय जोरडीहा के शिक्षक अमरेश कुमार सिन्हा का आज भुवनेश्वर अस्पताल में निधन हो गया, स्वर्गीय अमरेश अपने पीछे दो संतान छोड़ गए हैं। बता दें कि रविवार को शाम को लगभग 6:00 बजे अपने घर के बाहर खरसावां कुचाई रोड में वे टहल रहे थे उसी समय एक तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी,

 जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। अमरेश की बेहोश की हालत में तमीलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया उनके नाजुक स्थिति को ध्यान में रखकर उन्हें भुवनेश्वर उत्कल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया आज सुबह 11:00 बजे भुवनेश्वर स्थित अस्पताल में उन्होंने आखरी सांस ली। अमरीश नौकरी के पूर्व हिंदुस्तान के पत्रकार भी रह चुके हैं। उनके निधन के समाचार से खरसावां वासी एवं शिक्षक समुदाय में शोक की लहर है। 45 वर्षीय अमरेश अपने पिता एस एस सिन्हा को दूसरी संतान थे वे अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें