दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में बिजली कटौती के दावे किए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद से लगातार बिजली में कटौती हो रही है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''दिल्ली के लिए विपदा बनी भाजपा, सत्ता में आते ही लंबे पावर कट की शुरुआत.''
आतिशी ने कहा, ''पिछले 3 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से बिजली कटने की शिकायत आ रही है. लंबे-लंबे पावर कट की शिकायत आयी है. सिर्फ एक इलाके से नहीं बल्कि कई इलाक़ों से ये शिकायत आ रही है. तीन दिन में पावर सेक्टर का गिरना क्या बताता है? ये दिखाता है कि पहले रोज़ाना हर घंटे पावर सेक्टर को AAP की सरकार लगातार मॉनीटर कर रही थी और ऐसी समस्या कभी नहीं आती है.'
उन्होंने कहा, ''9 फरवरी को सैनिक एनक्लेव मोहन गार्डन में चार घंटे के लिए पावर कट लगा. सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रात भर बिजली नहीं आई. राधेपुर में दो घंटे बिजली नहीं आई. विकासपुरी में चार घंटे का पावर कट रहा.''
Delhi's acting Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) leader Atishi has made claims of power cuts in the national capital. She said that power cuts have been happening continuously since the BJP government came to power. She wrote on Instagram, "BJP became a disaster for Delhi, as soon as they came to power, long power cuts started."
Atishi said, "For the last 3 days, complaints of power cuts are coming from different parts of Delhi. Complaints of long power cuts have come. This complaint is coming not from just one area but from many areas. What does the collapse of the power sector in three days indicate? This shows that earlier the AAP government was continuously monitoring the power sector every hour every day and such problems never occurred."
She said, "On February 9, there was a power cut for four hours in Sainik Enclave Mohan Garden. There was no electricity in the Sunlight Colony Ashram the whole night. There was no electricity in Radhepur for two hours. There was a power cut of four hours in Vikaspuri.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें