Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, आम आदमी पार्टी का भविष्य होगा तय…

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है.यहां की सरकार चुनने के लिए एक करोड़ 56 लाख मतदाता मतदान कर रहे हैं.चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन छितर गया है. हम आदमी पार्टी अपने दम पर यहां चुनाव लड़ रही है और सत्ता बचाने का प्रयास कर रही है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी वनवास खत्म करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए जोर-जोर से प्रचार प्रचार किया है.

दिल्ली में मतदान के बारे में जानिए विस्तार से

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है.मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराए जाने के इंतजाम किए गए हैं. चुनाव मैदान में 699 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत से यहां चुनाव लड़ने की तैयारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरी ताकत चुनाव प्रचार में लगाए. आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ जबर्दस्त हमला बोला गया यहां पर कांग्रेस ने भी है अपनी पूरी ताकत लगाई है।

 दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय है. आम आदमी पार्टी लगातार पिछले 10 साल से अधिक समय से सत्ता में है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक व्यवस्था की है.सभी 70 विधानसभा सीट के लिए 13766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 3000 से अधिक संवेदनशील हैं. अर्ध सैनिक बल की 220 कंपनियां तैनात की गई हैं .दिल्ली पुलिस के 35626 जवान लगाए गए हैं वहीं होमगार्ड के 19000 से अधिक जवान चुनाव कार्य में लगाए गए हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के राजनीतिक रंग के बारे में जानिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार प्रसार हुआ. मामला यमुना में जहर तक पहुंच गया. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि यमुना में जहर मिला दिया गया है. इसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाई. भाजपा दिल्ली में 25 साल से सत्ता से दूर है. वहीं कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ी है. महायुद्ध में दिल्ली की जनता किसे सत्ता की चाबी सौंपती है,यह रिजल्ट बताएगा.वैसे कयास लगाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सीटें घटेंगी.कांग्रेस को कुछ सीट भी मिलेगी. भाजपा को भी सीटों का लाभ मिलने जा रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी.यहां सरकार बनाने के लिए 36 सीटें जरूरी हैं.
Voting begins for Delhi Assembly elections, Aam Aadmi Party's future will be decided.

Voting for the Delhi Assembly elections has begun. Over 1.56 crore voters are voting to elect the government. Tight arrangements have been made to ensure peaceful and fair conduct of elections. The India alliance has split in the Delhi Assembly elections. The HAM Aadmi Party is contesting elections here on its own and trying to save power. On the other hand, the BJP is also trying to end exile. The Congress has also campaigned vigorously for the assembly elections.

Details about voting in Delhi

Voting for 70 seats of the Delhi Assembly has begun. Arrangements have been made to ensure peaceful and fair polling. 699 candidates are in the fray. The BJP has been preparing to contest the elections here. Prime Minister Narendra Modi, Union Home Minister Amit Shah and BJP national president JP Nadda. There was a massive attack against the Aam Aadmi Party government. Here the Congress has also put all its might.
The contest in Delhi Assembly elections is triangular. The Aam Aadmi Party has been in power for over 10 years. The Election Commission has made elaborate arrangements for peaceful and fair elections. 13766 polling stations have been set up for all 70 assembly seats, of which more than 3000 are sensitive. 220 companies of paramilitary forces have been deployed. 35626 Delhi Police personnel have been deployed while more than 19,000 Home Guard personnel have been deployed for election work.
Know about the political colour of Delhi Assembly elections

There was a huge campaign for the Delhi Assembly elections. The case reached poison in Yamuna. Arvind Kejriwal alleged that poison has been mixed in Yamuna. A case has also been registered against them. The BJP has put all its might in the fray for the Delhi Assembly elections. The BJP has been out of power in Delhi for 25 years. The Congress has also contested the Delhi Assembly elections. To whom the people of Delhi hand over the key to power in the Great War, the result will tell. It is being speculated that the Aam Aadmi Party's seats will fall. The Congress will also get some seats. The BJP is also going to get the benefit of seats. The Aam Aadmi Party had won 62 of the 70 seats in the 2020 assembly elections. 36 seats are required to form the government.

0 Comments:

Post a Comment