Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

सरायकेला खरसावां में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायतकार्यालय में कार्यरत भी एल ई एस का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समापन।


सरायकेला खरसावां में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत
कार्यालय में कार्यरत भी एल ई एस का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समापन।
सरायकेला खरसावां 
सबकी योजना सबका विकाश अभियान के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्यरत भी एल ई एस का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज समाप्त हुआ। 
इस प्रशिक्षण में पंचायत विकाश सूचकांक (पी डी आई), टी एम पी और जी ई एम पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई एवं पंचायत को सशक्त बनाने के बारे में चर्चा किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी सरायकेला यशमिता सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखण्ड समन्यवक गणेश महतो, डिजिटल पंचायत प्रोजेक्ट जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार वर्मा, प्रखण्ड प्रबंधक विष्णुपदो महतो एवं चंद्रमोहन मुर्मू मास्टर प्रशिक्षक एवं सरायकेला, राजनगर, खरसावां के भी एल ई एस ने भाग लिया ।

Gram Panchayat under Sabki Yojana Sabka Vikas Abhiyan in Saraikela Kharsawan
Two-day training of LES working in the office also concluded.
Seraikela Kharsawan
The two-day training of LES working in the Gram Panchayat office under Sabka Yojana Sabka Vikas Abhiyan also concluded today.
In this training, information about Panchayat Development Index (PDI), TMP and GM portal was given and discussion was held on empowering Panchayat.

0 Comments:

Post a Comment