Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 24 फ़रवरी 2025

रूस ने यूक्रेन पर किया अपना सबसे बड़ा ड्रोन हमला

युद्ध की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस ने कीव पर दागे 267 ड्रोन, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूसी हमले की निंदा की है, 24 फरवरी 2022 से दोनों देशों के बीच संघर्ष शुरू है
रूस: रूस ने 24 फरवरी 2022 को शुरू किए युद्ध की शुरुआत के बाद से यूक्रेन पर अपना सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, खार्किव, पोल्टावा, सुमी, कीव, चेर्निहिव, मायकोलाइव और ओडेसा सहित यूक्रेन भर में कम से कम 13 क्षेत्रों में ड्रोन को रोका गया।

यूक्रेन की वायुसेना कमान के प्रवक्ता यूरी इग्नाट ने कहा कि एक ही हमले में रिकॉर्ड 267 रूसी ड्रोन दागे गए।

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए
 
जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “हर दिन, हमारे लोग हवाई आतंकवाद के खिलाफ खड़े होते हैं। युद्ध की तीसरी वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर, रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 267 हमलावर ड्रोन लॉन्च किए। ईरानी ड्रोन द्वारा यूक्रेनी शहरों और गांवों को निशाना बनाने के बाद से यह सबसे बड़ा हमला है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की वायु सेना ने एक बयान में कहा कि 138 ड्रोन गिराए गए, 119 अन्य रडार से गायब हो गए, साथ ही रूस ने तीन बैलिस्टिक मिसाइलें भी दागीं। यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में नुकसान की सूचना मिली है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें