Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 15 फ़रवरी 2025

सावधान! अब बिना ओटीपी बताए ही साइबर ठग खाता कर रहे खाली, तरीका ऐसा कि कोई भी आसानी से बन सकता है शिकार

नयी दिल्ली :साइबर ठगों ने अब एक नया हथकंडा अपनाया है। वे पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से एक फर्जी एप बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। इस एप को इंस्टॉल करते ही आपके सभी निजी मैसेज एक अज्ञात नंबर पर फॉरवर्ड होने लगते हैं। अब तक कई लोग इस ठगी का शिकार हो चुके हैं। ठगों से बचने के लिए किसी भी अनजान एप को डाउनलोड न करें।
बदलते समय के साथ ही साइबर ठगों के तरीके भी तेजी से बदले। साइबर ठग पीएम किसान सम्मान निधि के नाम से फर्जी मैसेज फारवर्डिंग एप डेवलप कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक वाट्सएप ग्रुप में मुख्य कृषि अधिकारी के नंबर से यह एप वायरल किया गया था।
इसे इन्स्टाल करते ही सभी निजी मैसेजे अज्ञात नंबर पर फारवर्ड हो रहे हैं। इसका पता तब चल रहा है, जब अकाउंट खाली हो रहा है। अब तक नगर आयुक्त सहित अन्य लोग इसका शिकार बन चुके हैं। ऐसे में किसी अंजान एप को डाउनलोड करना खतरे से खाली नहीं है।
बदले साइबर ठगी के तरीके
बदलते समय के साथ ही साइबर ठगों के तरीके भी तेजी से बदल रहे हैं। एटीएम बदलकर, फिर ओटीपी पूछकर और लिंक भेजकर ठगी का तौर तरीका सार्वजनिक हुआ तो अब साइबर ठग अब एक्सपर्ट्स को भी अपने गिरोह में शामिल कर रहे हैं।
New Delhi:Cyber ​​thugs have now adopted a new trick. They are cheating people by creating a fake app in the name of PM Kisan Samman Nidhi. As soon as you install this app, all your private messages start getting forwarded to an unknown number. So far many people have become victims of this fraud. To avoid fraudsters, do not download any unknown app.
With changing times, the methods of cyber thugs have also changed rapidly. Cyber ​​thugs are making people victims of fraud by developing a fake message forwarding app in the name of PM Kisan Samman Nidhi. A few days ago, this app was made viral in a WhatsApp group from the number of the Chief Agriculture Officer.
As soon as it is installed, all private messages are being forwarded to an unknown number. This is being known when the account is getting emptied. So far, other people including the Municipal Commissioner have become its victims. In such a situation, downloading an unknown app is not free from danger.
Cyber ​​fraud methods have changed
With changing times, the methods of cyber fraudsters are also changing rapidly. When the method of fraud by changing ATM, then asking for OTP and sending a link became public, now cyber fraudsters are also including experts in their gang.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें