राजधानी रांची से सटे नगड़ी में हुये डबल मर्डर के बाद आज जनाक्रोश उबाल पर आ गया। हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने रोड जाम कर दिया। जिस वजह से गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई। हत्यारों को अविलंब खोज निकालने कि मांग की गई। इधर रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा मामले पर नजर बनाये हुये हैं। इसके लिए SIT का गठन भी कर दिया गया है। गठित टीम अपने टास्क में लग गई है। प्रथम दृष्ट्या जमीन का लफड़ा सामने आ रहा है।
यहां याद दिला दें कि बीती शाम नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में बेखौफ बदमाशों ने बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप को सरेराह गोली मार दी। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते थे। स्कूटी सवार बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। यह दुस्साहसिक वारदात तब हुई जब ये दोनों एक विसर्जन जुलूस के पीछे-पीछे जा रहे थे।
गोली किसने और क्यों मारी अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। मारे गये मनोज की बहन ने मीडिया को बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वो भागी-भागी घर से बाहर आई, तब वो खाना खा रही थी। उसने देखा कि उसका भाई और चाचा सड़क पर गिरे थे और खून से लथपथ थे। जल्दबाजी में दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
After the double murder in Nagdi, adjacent to the capital Ranchi, public anger came to a boil today. Angry villagers and the family members of the deceased blocked the road. This led to long queues of vehicles. They demanded that the killers be found immediately. Ranchi Police Captain Chandan Kumar Sinha is monitoring the case. An SIT has also been formed for this. The team has been formed in its task. Prima facie the land is coming out.
Last evening, Budram Munda and Manoj Kachhap were shot dead by miscreants in Qatarpa village under Nagdi police station area. Both were nephews and uncles in the relationship. The scooter-borne miscreants fled after the incident. The incident took place when the two were following a immersion procession.
It is not yet clear who shot and why. Manoj's sister told the media that after hearing the sound of gunshots, she ran away from the house when she was eating. He saw his brother and uncle fall on the road and were soaked in blood. Both were rushed to hospital but could not be saved.
0 Comments:
Post a Comment