दिल्ली में हुए चुनाव परिणामों के बाद भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने 27 साल बाद बड़ी वापसी की है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने 1 सीट जीती और 46 सीटों पर बढ़त बनाई है, कुल मिलाकर भाजपा को 47 सीटें मिल रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी 1 सीट जीती है और 22 सीटों पर आगे चल रही है, जिसका मतलब है कि AAP को कुल 23 सीटें मिल रही हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस चुनाव में AAP के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली और मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से हार गए हैं। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। सोमनाथ भारती को भी हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही, सत्येंद्र जैन, और सौरभ भारद्वाज जैसे नेताओं को पीछे रहना पड़ा है।
इस बीच, प्रवेश वर्मा, जिन्होंने केजरीवाल को हराया, अमित शाह से मिलने भाजपा मुख्यालय पहुंचे। वहीं भाजपा मुख्यालय पर जीत का जश्न जारी है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें