दिल्ली में 27 साल के वनवास के बाद सत्ता में लौटी BJP ने ऐलान किया है कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी जायेगी। इस योजना के तहत दिल्ली के नागरिकों को 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये का बीमा पहले से दिया जाता है और अब राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त 5 लाख रुपये जोड़े जायेंगे। इस योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करना है। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलता है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने, सर्जरी, दवाइयां और डायग्नोस्टिक टेस्ट शामिल हैं। इस योजना में कैंसर, हृदय रोग, किडनी ट्रांसप्लांट और अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज शामिल है। एक आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी सदस्यों (परिवार के आकार की सीमा के तहत) को कवर करता है।
रविवार, 9 फ़रवरी 2025
Home »
» भाजपा का बड़ा ऐलान, सरकार बनते ही सबसे पहले ये काम |
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें