Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, February 5, 2025

BIT मेसरा का प्लेटिनम जुबली समारोह : तैयारी जोरों पर, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी उद्घाटन

70 साल पूरे करने जा रहा BIT मेसरा

रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा आगामी 15 फरवरी से अपने प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन करेगा, जो 15 जुलाई तक चलेगा। यह साल 2025 में संस्थान की स्थापना के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक मौके पर बीआईटी मेसरा के छात्र, शिक्षक, और पूर्व छात्र मिलकर इस उपलब्धि का जश्न मनाएंगे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उद्घाटन, कई गणमान्य हस्तियां रहेंगी मौजूद
समारोह का उद्घाटन 15 फरवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इसके अलावा राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और बिरला ग्रुप के अध्यक्ष भी इस मौके पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति के द्वारा उद्घाटन समारोह का आयोजन संस्थान के लिए बेहद गर्व की बात है और इसके साथ ही यह आयोजन बीआईटी मेसरा की सफलता और योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगा।
संस्थान का इतिहास और योगदान
1955 में स्थापित BIT मेसरा ने पिछले सात दशकों में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस संस्थान ने देशभर में एक उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में कई नवाचारों को बढ़ावा दिया है। प्लेटिनम जुबली समारोह संस्थान के उत्कृष्टता और योगदान का सम्मान है, और इसके माध्यम से छात्रों, कर्मचारियों और पूर्व छात्रों को एक साथ आने का मौका मिलेगा।
BIT Mesra to complete 70 years

Ranchi-based Birla Institute of Technology (BIT) Mesra will organise its Platinum Jubilee celebrations from February 15 to July 15. It is being organized to mark 70 years of establishment of the Institute in 2025. On this historic occasion, students, teachers, and alumni of BIT Mesra will celebrate this achievement together.
President Draupadi Murmu inaugurated, several dignitaries to be present
The ceremony will be inaugurated by President Draupadi Murmu on February 15. Governor Santosh Kumar Gangwar and Birla Group Chairman will also be present on the occasion. The Presidents inaugural ceremony is a matter of great pride for the Institute and will be an important occasion to recognize the success and contribution of BIT Mesra.
History and contribution of the Institute
BIT Mesra, founded in 1955, has made significant contributions to education and research over the past seven decades. The Institute has promoted a high quality education across the country as well as many innovations in science, technology and other fields. The Platinum Jubilee Celebrations are a respect for the excellence and contribution of the Institute, and through this students, staff and alumni will get a chance to come together.

0 Comments:

Post a Comment