जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को सिदगोड़ा परिसर में आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को शोभान्वित किया । महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी का पारंपरिक नृत्य एवं एन एस एस क्लैप द्वारा स्वागत किया । विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य के रूप में संथाली नृत्य की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी के हाथों सिदगोड़ा स्थित फूलो झानो महिला छात्रावास का उद्घाटन किया गया । विश्वविद्यालय द्वारा माननीय कुलपति महोदया के निर्देशन में अकादमिक परेड संचालित किया गया । अकादमिक परेड के साथ ही महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने भी मंच पर आसान ग्रहण किया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ । माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के द्वारा महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी को उत्तरीय, रुद्राक्ष पौधा एवं वासुकीनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई, साथ ही विश्वविद्यालय कुलगीत डॉ सनातन दीप एवं संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल के आग्रह पर माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ) . अंजिला गुप्ता ने दीक्षांत समारोह के शुरुआत की घोषणा की अनुमति महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी से प्राप्त की । इस अवसर पर दीक्षांत समारोह से संबंधित स्मारिका का विमोचन किया गया । माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । माननीय कुलपति महोदया ने महामहिम का स्वागत करते हुए सहर्ष विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया, उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की छात्राएं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही हैं । यहां की छात्राएं प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ के कर्त्तव्य पथ की परेड में शामिल होती हैं । साथ ही साथ भविष्य में विश्वविद्यालय को उन्नत करने की प्रस्तावित योजनाओं का भी उल्लेख किया। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सभी क्षेत्रों में छात्राओं ने विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल के आग्रह पर विभिन्न संकायाध्यक्षों द्वारा सत्र 2022-24 के स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर वोकेशनल, बी. एड तथा सत्र 2021-24 के स्नातक , स्नातक वोकेशनल के डिग्री धारकों को संबोधित किया गया । क्रमावार विभिन्न संकायाध्यक्षों के आग्रह पर माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता द्वारा विज्ञान संकाय, समाज विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय एवं वाणिज्य संकाय की स्नातक व स्नातकोत्तर की उत्तीर्ण प्रापकों को उपाधि धारण करने की अनुमति प्रदान की गई । महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी ने अपने दीक्षांत संबोधन में पूरे विश्वविद्यालय परिवार, डिग्री प्रापकों के साथ उनके अभिभावकों व शिक्षकों को भी बधाई प्रेषित की । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह दीक्षांत समारोह छात्राओं के संघर्ष, ज्ञान, प्रतिबद्धता एवं उत्तरदायित्व का प्रमाण है । उन्होंने कहा कि छात्राओं को शिक्षा प्राप्त कर न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास और कल्याण में भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए । कुलाधिपति ने दिवंगत उद्योगपति एवं सामाजिक कार्यकर्ता रतन टाटा के आर्थिक जगत में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि प्रेषित किया । उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण के युग में छात्राएं यथासंभव शिक्षा प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध रहें । उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय एक आदर्श केंद्र के रूप में कार्यरत है । उन्होंने उपदेश दिया कि छात्राएं चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकार करें । छात्राओं की असीमित क्षमताओं को देखते हुए उन्हें प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसरित रहने की शुभकामना भी दी । नेल्सन मंडेला के कथन “शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है” को छात्राओं की प्रेरणा का बीज वाक्य बताते हुए उन्हें राष्ट्र विकास में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया । द्वितीय दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी ने विभिन्न विभागों से कुल 32 टॉपर छात्राओं को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर उनके लगन और परिश्रम की सराहना की । ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट की डिग्री गणित विभाग की मुस्कान महतो को दिया गया । ।
डॉ. रेखा झा एक्सेलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से इस वर्ष शौमिनी दास को सम्मानित किया गया । जिसके तहत उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख की धनराशि सम्मान के रूप में दी गई । डॉ रेखा झा के पति श्री वरुण झा ने दिवंगत पत्नी की स्मृति में प्रतिवर्ष अर्थशास्त्र विषय की स्नातकोत्तर टॉपर को स्वर्ण पदक एवं एक लाख की राशि देने का प्रावधान किया है। बालिका शिक्षा हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए विश्वविद्यालय परिवार आभारी है। इस दौरान कुल 59 रैंक धारक और कुल 872 डिग्री धारक भी उपस्थित थे । कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल के आग्रह पर महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी ने अपनी अनुपस्थिति में माननीय कुलपति महोदया प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता को अन्य डिग्री आवंटित करने व समारोह का समापन करने के लिए अधिकृत किया । धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रह्मण्यम के द्वारा दिया गया । राष्ट्रगान के साथ समारोह के पहले भाग का समापन हुआ । महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति महोदय माननीय श्री सन्तोष कुमार गंगवार जी ने सिदगोड़ा परिसर स्थित दामोदर सीनेट हॉल का उद्घाटन किया । समारोह में 59 रैंक धारकों को माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया । विभिन्न संकायाध्यक्षों के द्वारा शेष डिग्री धारकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । अकादमिक परेड की वापसी के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा , कुलसचिव श्री राजेंद्र जायसवाल , मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहू , वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद , परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रह्मण्यम , डीन डॉ दीपा शरण, वाणिज्य ,विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर , सीवी सी डॉ अन्नपूर्णा झा , डॉ ० रिजवाना परवीन, डॉ . कामिनी कुमारी, डॉ ० रत्ना मित्रा, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ ग्लोरिया पुर्त्ति, डॉ रूपाली पात्रा, डॉ० अनामिका, श्रीमती अनीता शुक्ला, डॉ सोनाली सिंह, सुश्री रिंकू सेन, श्रीमती जया लक्ष्मी सभी संकायाध्यक्ष , सभी विभागाध्यक्ष , अन्य सभी शिक्षकगण , विभिन्न संस्थानों से आए गणमान्य अतिथिगण, उपस्थित मीडिया कर्मी , शिक्षकेतर कर्मी ,विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मी एवं छात्राओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाया । मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. नूपुर अन्विता मिंज और अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. मनीषा टाइटस ने किया । डॉ. डी. पुष्पलता , श्रेया गुहा और अनमोल परी मिश्रा ने भी सह संचालक के रूप में अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान की ।
0 Comments:
Post a Comment